Hero Vida V1 Electric Scooter Delivery Update, नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए को नहीं शानदार पोस्ट लेकर आए हैं, आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि आजकल बाजार में इलेक्ट्रॉनिक वाहन के डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इस बढ़ती मांग को देखते हुए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने नए-नए इलेक्ट्रॉनिक वाहन हर दिन भारतीय बाजार में उतार रही है।
बढ़ती हुई मांग को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां जो भी अपना नया इलेक्ट्रॉनिक बाहर भारतीय बाजार में उतारती है तो उसमें एक नया फीचर और एडवांस टेक्नोलॉजी जोड़ देती है,सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां एक दूसरे के कंपटीशन को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक बहुत कम कीमत पर और बेहतरीन फीचर के साथ बाजार में उतार देती है।
Hero Vida V1 Electric Scooter Launch -
हीरो कंपनी ने अपना एक नया ब्रांड Vida के तहत अपना पहला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर Vida V1 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की बुकिंग तो बहुत पहले शुरू हो चुकी थी, अभी इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है, हीरो कंपनी का Vida V1 इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर भारत के सभी शहर में देखने को मिलेगा।
Heero Vida V1 Price -
हीरो कंपनी ने Vida V1 को दो अलग-अलग वेरिएंट में मार्केट में उतारा है, जिसमें Vida V1 pro और Vida V1 Plus शामिल है, इसमें प्लस की कीमत ₹145000 और प्रो की कीमत ₹159000 है।
Hero Vida V1 Plus और Vida V1 Pro Featire -
Hero Vida V1 Plus मैं आपको 143 किलोमीटर रेंज की बैटरी मिलती है, यानी कि आप स्कूटर की बैटरी को एक बार चार्ज कर लेते हैं तो यह सिंगल चार्ज में 143 किलोमीटर तक चलती है। औरHero Vida V1 Pro की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 165 किलोमीटर तक चलती है।
इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की बैटरी बहुत ही अच्छी होती है यानी कि इसकी रेंज काफी ज्यादा है, इसके साथ ही इसकी स्पीड 80km/hr है जो काफी अच्छी है इसके साथ ही इसमे बहुत ही एडवांस फीचर है, जिसमें आप अपना मोबाइल चार्जिंग पर भी लगा सकते हैं।
आइए हम आपको बताते हैं कि आखिरकार इस इलेक्ट्रॉनिक वहीक्ल की बढ़ती डिमांड कृपया करनी है कि एक तो पेट्रोल और डीजल के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं और दूसरा बढ़ते हुए पोलूशन को रोकने के लिए ऑटोमोबाइल्स कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक पर ज्यादा समय दे रही है।
टिप्पणियाँ(0)