नमस्कार एक बार फिर में आपका मेरी website पर स्वागत करता हूँ। आशा करता हूँ की आपको मेरी Post पसंद आ रही होगी। आज भी हमेशा की तरह मै आपके लिए एक ऐसा Topic लेकर आया हूँ जिसकी पूर्ण जानकारी केवल एक ही Post में मिलेंगी। आज मै आपको इस post में Hardware & Software के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा। आज हम यहाँ पढ़ेंगे की Hardware our Software kya hai। Hardware के कौन-कौन से Part है। Hardware & software के कार्य कौन-कौन से है।
हार्डवेयर (hardware) का उद्धेश्य मशीन स्तर के कार्य को करना है। जबकि सॉफ्टवेयर को विभिन्न श्रेणियों जैसे सिस्टम एप्लिकेशन और प्रोग्रामिंग के तहत वर्गीकृत किया जाता है। जबकि हार्डवेयर निम्न प्रकार के होते है- इनपुट आउटपुट, प्रोसेसिंग और स्टोरेज डिवाइस। तो चलिए दोस्तो अब हम विस्तार से पढ़ेंगे Hardware our Software kya hai।
जरूर पढे: Mobile se pasie kasie kamaye 2021
Software (सॉफ्टवेर)Hardware our Software kya hai।
हम कम्प्युटर की मदद से विभिन्न प्रकार के कार्यो को सम्पन्न कर सकते है। सभी प्रक्रियाएँ सॉफ्टवेयर की मदद से की जाती है। जो किसी एक सकेंडरी मेमोरी डिवाइस में संग्रहीत हो जाती है। सॉफ्टवेयर प्रोग्रामो का संगृह है, जो एक विशेष प्रयोजन के लिए लिखा जाता है। सॉफ्टवेयर के दो प्रकार है:-

- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
सिस्टम सॉफ्टवेयर-
सिस्टम सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो पहले उपयोगकर्ता से सूचना का आदान प्रदान करता है फिर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के साथ कम करता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर सिर्फ एक प्रोग्राम नहीं है, बल्कि कई प्रोग्रामो का एक संग्रह है। सिस्टम प्रोग्राम के घटक है:-
जरूर पढे: my11 circel fantasy cricket app kya hai
ऑपरेटिंग सिस्टम :-
ऑपरेटिंग सिस्टम सिस्टम सॉफ्टवेयर है। जो की कम्प्युटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर संसाधनो का प्रबधन प्रदान करता है। यह कम्प्युटर और उपयोगकर्ता के बीच एक इंटरफेस प्रदान करता है। विंडोज ओएस (window os) कम्प्युटर पर सबसे अधिक और व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक है।
यूटिलिटीज़:-
यूटिलिटीज़ विभिन्न प्रकार की सेवाए है, जो की ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा प्रदान की जाती है। यूटिलिटीज़ जैसे डिस्क फेग्मेटर अवांछनीए फ़ाइल को हटाने एव डिस्क के संसाधनो को पूर्ण रूप से कम में लेने के लिए उपयोग होती है।
जरूर पढे: snapchat ka malik kon hai
डिवाइस ड्राइवर:-
ये एक तरह के विशेष प्रोग्राम होते है, जो अन्य इनपुट आउट आउटपुट डिवाइस को बाकी के कम्प्युटर प्रणाली के साथ संवाद करने की अनुमति प्रदान करते है।
सर्वर:-
सर्वर की आवश्यकता तब पड़ती है, जब अलग-अलग यूजर द्वारा किए गए अनुरोधों को पूरा करने के लिए विभिना प्रकार के प्रोग्राम को रन करने की जरूरत होती है।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर:-
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर वो सॉफ्टवेयर है, जो विशेष रूप से उपयोगकर्ता के लिए तैयार किए जाते है- इनको एड यूजर प्रोग्राम भी कहते है। कुछ प्रोग्राम जैसे वर्ड प्रोसेसर, वेब ब्राउज़र, एक्सेस एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर की श्रेणी में आते है। इन प्रोग्रामो को बेसिक या स्पेशलाइज्ड एप्लीकेशन के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।
जरूर पढे: Flipkart kis desh ki Company hai
बेसिक एप्लीकेशन:-
इन एप्लीकेशनो को व्यापक रूप से जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है-
व्यापार
शिक्षा
चिकित्सा विज्ञान
बैंकिंग
इंडस्ट्रीज
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग आप अनेक कामो के लिए कर सकते है, जैसे संदेश भेजने, दस्तावेज़ तैयार करने, स्प्रेडशीट बनाना आदि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इस तरीके से तैयार किए जाते है, जिससे उपयोगकर्ता के लिए काम करना बहुत आसान हो जाता है
स्पेशलाइज्ड एप्लीकेशन:-
स्पेशलाइज्ड एप्लीकेशन में हजारो अन्य प्रोग्राम है, जबकी विशिष्ट विषयो और व्यवसायो पर ध्यान केन्द्रित कराते है, कुछ सबसे अच्छे प्रोग्राम्स है- ग्राफिक्स, ऑडियो, विडियो, मल्टिमिडिया, वेब लेखन और कृत्रिम वृद्धि।
हार्डवेयर-
एक सामान्य शब्द है, जो की कम्प्युटर प्रणाली के किसी भी घटक की भौतिक उपस्थिती का वर्णन करने के लिए किया जाता है, तथा जिसे देखा ओर छूआ जा सके। इसमे कम्प्युटर केस, मॉनिटर, की बोर्ड और माउस भी शामिल है। इस प्रकार से की बोर्ड, माऊस, प्रिंटर, मदरबोर्ड, मेमोरी चिप्स आदि, जिसे आप छु कर और महसूस कर सकते है, वे उपकरण हार्डवेयर होते है।
जरूर पढे: WhatsApp Kis Desh Ka Hai
हार्डवेयर घटक को अक्सर इनपुट, आउटपुट स्टोरेज या प्रोसेसिंग घटक के रूप में वर्गीकृत कर सकते है।
इनपुट:-
डिवाइस एक ऐसी हार्डवेयर डिवाइस है, जो यूजर से इन्फोर्मेशन स्वीकार करती है, तथा इनफार्मेशन को इलेक्टिकस सिग्नल में कन्वर्ट करती है और उसके बाद प्रोसेसर को संचारित करती है। इनपुट डिवाइस को मुख्य कार्य मनुष्य को कम्प्युटर के साथ इंटरेक्शन करवाना होता है।
उदाहरण के लिए अगर आप कम्प्युटर पर गेम खेल रहे हो तो माऊस पॉइंटर के द्वारा आप नेविगेशन कंट्रोल कर सकते है।
Output Device (आउटपुट डिवाइस):-
आउटपुट डिवाइस कम्प्युटर सिस्टम से इन्फोर्मेशन लेता और ऐसी रूप में परिवर्तित करता है, जिसको मनुष्यो द्वारा आसानी से समझा जा सकता है।
जरूर पढे: Quora ki Full Form kya hai
प्रोसेसिंग डिवाइस:-
प्रोसेसिंग डिवाइस कम्प्युटर के भीतर इन्फोर्मेशन की प्रोसेसिंग के लिए जिम्मेदार कंपोनेट है। इनमे सीपीयू, मेमोरी और मदरबोर्ड शामिल है।
स्टोरेज डिवाइस:-
स्टोरेज डिवाइस एक ऐसा कपोनेट है जो कम्प्युटर के भीतर डेटा संग्रहीत करने की अनुमति प्रदान करता है। इनमे हार्ड डिस्क ड्राइव और कोंपोनेट ड्राइव शामिल है।
घटक | उदाहरण |
इनपुट | ट्रेकबॉल, टच पैड, माइक्रोफोन, कीबोर्ड, सेंसर माऊस |
प्रोसेसिंग | मदरबोर्ड, CPU, मेमोरी |
आउटपुट | मॉनिटर, प्रिन्टर, हैडफोन, स्पीकर, टचस्क्रीन |
स्टोरेज | हार्डडिस्क, ड्राइव |
जरूर पढे: www ki full form kya hai
निष्कर्ष-
दोस्तो आज हमने आपको Hardware our Software kya hai के बारे में बताया। मै आशा करता हु की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, मेरी यही कोशिश है की मै जी भी टॉपिक आपके लिए लेकर आऊ उस topic में मै आपको सम्पूर्ण जानकारी दे सकु, ताकि आपको मेरी पोस्ट पढ़ने के बाद कोई दूसरी पोस्ट ना पढ़नी पड़े, इससे आपके समय की बचत होगी और जो भी जानकारी आपको लेनी हो आपको यही से ही मिल जाए। आज इस पोस्ट में आपने Hardware our Software kya hai, यह क्या काम आते है, इसके पार्ट कौन-कौन से है। यदि इस पोस्ट में आपको कोई कमी लगती है और आप चाहते है की इस कमी का सुधार किया जाए तो हमे Comment Box में Comment करके जरूर बताए, हम उस कमी को पूरा करने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे।
टिप्पणियाँ(0)