Gram Panchayat Rashan Card Suchi Mei Apna Rashan Card Kiase Dekhe, नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। दोस्तो आज हम आपके लिए एक और शानदार पोस्ट लेकर आए हैं। दोस्तो हमारे देश की सरकार ने प्रत्येक परिवार के सदस्य और उन्हे सुविधा देने के लिए राशन कार्ड की सुविधा दी है। जो बहुत ही बढ़िया है। राशन कार्ड होने पर सरकार द्वारा आपको राशन दिया जाता है, जो बहुत ही सस्ता होता है। परिवारों की संख्या बढ़ने के कारण सभी अपना राशन कार्ड बनवाते है। अब वह यह भी चेक कर सकते है। की उनका राशन कार्ड ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में शामिल हैं या नहीं।
सरकार ने राशन कार्ड की सुविधा वैसे तो सभी के लिए शुरू कर रखी है। पर इसका ज्यादा फायदा बिल्कुल पिछड़े हुए वर्ग को ज्यादा दिया जाता ही, क्योंकि उनके पास अपना गुजारा करने का साधन नही होता है, सरकार राशन कार्ड की मदद से उन्हे महीने का राशन फ्री देती है।
भारतीय सरकार ने सभी को अपना राशन कार्ड अपनी पंचायत में चेक करने के लिए एक वेबसाइट बनाई है। आप इस वेबसाइट के पोर्टल में जाकर अपना राशन कार्ड चेक कर सकते है, की आपका राशन कार्ड आपकी पंचायत में है या नही।
अगर आप अपनी पंचायत में अपना राशन कार्ड देखने चाहते है, तो ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची की हमारी इस पोस्ट को पूरा ध्यान से और लास्ट तक पढ़ने के बाद आप अपना नाम आसानी से चेक कर लेंगे।
आज की हमारी इस पोस्ट में आप ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान, अपना राशन कार्ड कैसे देखें इसके बारे में आप सारी जानकारी विस्तार से जान लेंगे। आप इस पोर को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़े।
जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye 2022
Gram Panchayat Rashan Card Suchi Mei Apna Rashan Card Kiase Dekhe,
NFSA की वैबसाइट से अपना राशन कार्ड देखें-
आप NFSA की Official Website पर जाकर अपनी पंचायत के हिसाब से अपन नाम राशन कार्ड की सूची में है, या नही चेक कर सकते है। हम आपको NFSA की website का Link भी से देंगे, आप यहां से क्लिक करके सीधा Website पर जा सकते है।

Step 1. गूगल मेँ जाकर NFSA सर्च करें –
सबसे आपको अपने फोन या कंप्यूटर के Chrome Browser में जाना है, और उसके बाद आपको NFSA को सर्च करना है। जिससे आप अपनी ग्राम पंचायत के राशन कार्ड की लिस्ट को देख सकते है।

Step 2. Ration Card / Beneficiars पर क्लिक करें –
जैसे ही आप NFSA की वेबसाइट को सर्च करते है, तो आपके सामने यह वेबसाइट खुल कर आ जाती है, इसमें आपको Ration Cards Beneficiars के Link पर क्लिक करना है। और इसे Open करना है।

Step 3. अपना स्टेट चुने –
अब आपके सामने सभी राज्यों को लिस्ट आ जाएंगी जिसमे आपको सारे राज्यो के राशन कार्ड दिखाई देने लग जाएंगे। आपको इस लिस्ट में से अपना राज्य सिलेक्ट कर लेना है। जैसे मेरा राज्य राजस्थान है, तो मैं राजस्थान सिलेक्ट करता हूं।

Step 4. जिलों की सूची में जाएँ –
आप अपना राज्य चुन लेने के बाद आपके सामने राज्यो में जितने भी जिले है, उन सभी की लिस्ट aa जाएंगी आपको अपना जिला चुन कर उस पर क्लिक कर देना है।

Step 5. अपने एरिया को चुने –
जिला चुन लेने के बाद आपको अपना इलाका यानी के आपको अपनी तहसील चुननी होती है। आप लिस्ट से अपनी तहसील चुन कर उस पर क्लिक करे, और आगे बढ़े।

Step 6. अपने कोटेदार के नाम पर क्लिक करें :
जब आप अपनी तहसील चुन लेते है, तो उसके बाद आपको अपना कोटेदार यानी की जो आपको राशन देता है, उसका नाम आपको सर्च करना है। और उस पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

Step 7. राशन कार्ड की फुल लिस्ट देखें :

जब आप अपने कोटेदार यानी की आपको जो राशन देता है, उसका नाम आने के बाद आपके सामने आपकी पूरी पंचायत के राशनकार्ड धारको के नाम आ जाएंगे, इसमें आप अपना नाम या अपने पिता का नाम डालकर अपना राशन कार्ड चेक कर सकते है।
आप ऊपर बताए हुए इन सभी स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर सकते है।
जरूर पढे:: Best Whiteboard Animation video Maker Tools for Android
राशन कार्ड देखने की वेबसाइट
भारत सरकार ने सभी राज्यों की अलग अलग वेबसाइट बना दी है, जिस पर जाकर आप राशन कार्ड देखने की वेबसाइट बनाई गई है, आप इस पर जाकर अपने राज्य और अपनी पंचायत के हिसाब से अपना राशन कार्ड चेक कर सकते हैं।
हम आपको नीचे सभी राज्यों की वेबसाइट का लिंक दे रहे है, आप अपने राज्य के हिसाब से वेबसाइट पर जाकर अपना राशन कार्ड चेक कर सकते है।
जरूर पढे: Earn Karo App Se Paise Kaise Kamaye
राशन कार्ड से जुड़े कुछ FAQs
उतर - मोबाइल से राशन कार्ड देखने के लिए आपको NFSA की website पर जाना होता है। आप इससे अपना नाम राशन कार्ड की लिस्ट में देख सकते है।
निष्कर्ष-
दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट Gram Panchayat Rashan Card Suchi Mei Apna Rashan Card Kiase Dekhe इसके बारे में हमने आपको सारी जानकारी विस्तार से बताई है, आशा है, की आपको हमारी यह जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी। और आप अपना राशन कार्ड आसानी से चेक कर सकते है।
अगर आपको अपनी ग्राम पंचायत में राशन कार्ड सूची में नाम देखने में किसी भी तरह की कोई समस्या आती है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपकी समस्या को जल्दी ही दूर करेंगे। और आपको अपना राशन कार्ड देखने में मदद करेगे।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट ऑनलाइन ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपना राशन कार्ड कैसे देखें पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने Social Media Account पर जरूर share करे, ताकि आपके दोस्तो और परिवार वालों को यह नई जानकारी पढ़ने को मिले।
जरूर पढे: Google Se Paise Kaise Kamaye 2 Lakh
टिप्पणियाँ(0)