नमस्कार दोस्तों, आज हम जानने वाले हैं- ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें? के बारे में। दोस्तों, जैसा कि आप जानते ही होंगे, कि गांव के अंदर विकास के सभी कार्य करवाने का पूरा जिम्मा ग्राम पंचायत का होता है। जिसके चलते हर साल सरकार ग्राम पंचायत को काफी अच्छा पैसा फंड के तौर पर देती है। ताकि गांव का विकास हो सके। लेकिन ज्यादातर गांव के सरपंच फंड के रूप में दिए गए पैसे को विकास कार्य में खर्च नहीं करते। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल बना दिया है, जिसकी सहायता से आप अपनी ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया, तथा ग्राम पंचायत में होने वाले खर्च को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
जी हां दोस्तों, आप अपने मोबाइल की सहायता से अपनी ग्राम पंचायत में आने वाले पैसे और खर्च किए गए पैसे की संपूर्ण जानकारी आसानी से निकाल सकते हैं। इस आर्टिकल में इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको दी जाएगी, जिससे कि आपको पता चल सके कि आपकी ग्राम पंचायत में जो पैसा आया है। वहां असल में किसी कार्य में लगा है, या सरपंच ही खा गए हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको अपने ग्राम पंचायत में आए हुए पैसे और खर्च किये गए पैसे को कैसे चेक करें, की संपूर्ण जानकारी स्टेप by स्टेप देने वाले हैं। तो अगर आप भी इस विषय में जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
जरूर पढे: YouTube Shorts Video Download Kaise kare 2022
ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें Step By Step Full Guide-
ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया इसकी संपूर्ण जानकारी आप अपने मोबाइल मैं बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं। और यहां आप कैसे करेंगे, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी गई है। जिसे फॉलो करके आप अपनी ग्राम पंचायत मैं होने वाली सभी काम और उन पर लगने वाले पैसे का ब्यूरो देख पाएंगे।
Step -1 मोबाइल में ब्राउज़र खोले और गूगल पर जाएं
आपको अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र मैं गूगल को ओपन करना है, गूगल ओपन होने के बाद सर्च बार में eGramSwaraj लिखकर सर्च करें।
Step- 2 अप्रूव एक्शन प्लान रिपोर्ट (Approve Action Plan Report) पर जाएं
ई-ग्राम स्वराज सर्च करने के बाद सर्च रिजल्ट में एक ऑप्शन "Approve Action Plan Report" का होगा, इस पर क्लिक करके इसे ओपन करें।
Step-3 कैप्चा भरे और साल select करें
Approve Action Plan Report पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ई-ग्राम स्वराज की वेबसाइट ओपन होगी, जहां आपको सिलेक्ट प्लान ईयर (select plan year) मैं जाकर अपने ग्राम पंचायत के जिस साल का पैसा देखना है, उस साल को सिलेक्ट करें, उदाहरण के लिए आप 2021- 2022 को सिलेक्ट कर सकते हैं। और कैप्चा भरने के बाद गेट रिपोर्ट बटन को टेप करें।
Step-4 अपना राज्य चुनें (Select State)
अब आपके सामने अलग-अलग राज्यों की लिस्ट दिखाई देगी, इसके अंदर आपको सर्च में जाकर अपना राज्य सर्च करना है। इसके बाद आप के चुने गए राज्य के नीचे District Panchayat, Block Panchayat और Village Panchayat की लिस्ट आ जाएगी।
Step-5 आपकी ग्राम पंचायत को चुने (Select Village Panchayat)
अब आपको आपकी ग्राम पंचायत को चुनना है। इसके लिए आपको साइड में जो village panchayat & Equivalent के नीचे पंचायत संख्या दिखाई दे रही है। उस पर क्लिक करें- उदाहरण के लिए अगर आपकी ग्राम पंचायत संख्या 11272 है, तो उस पर क्लिक करें।
Step-6 जिला और तहसील सर्च करें (Search District or Tehsil)
दी गई संख्या पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको अपने राज्य, जिले और तहसील देखने को मिल जाएगी। अब आपको आपकी ग्राम पंचायत किस जिले या तहसील में आती है, उसे सर्च करना है। ध्यान रहे अगर आपकी ग्राम पंचायत तहसील में आती है, तो आपको अपनी तहसील सर्च करनी है।
Step-7 टोटल अप्रूव प्लान काउंट (Total Approved Plan Count) पर क्लिक करें
जैसे ही आप अपनी तहसील सर्च कर करेंगे, आपके सामने आपके तहसील की सारी जानकारी आ जाएगी। जिसके अंदर आपको तहसील के सभी अपूर्व प्लान काउंट दिखाई देंगे। टोटल approved प्लान काउंट मैं दी गई संख्या पर क्लिक करें।
Step-8 अपनी ग्राम पंचायत खोजें (Search Village Panchayat)
जैसे ही आप संख्या पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी तहसील की सभी ग्राम पंचायत की पूरी लिस्ट आ जाएगी। इसमें आपको अपनी ग्राम पंचायत का नाम सर्च करना है, या आप अपने गांव का नाम लिखकर भी सर्च कर सकते हैं।
Step-9 ग्राम पंचायत के View Plan पर क्लिक करें (Click View Plan)
जैसे ही आप अपने ग्राम पंचायत का नाम लिखकर ग्राम पंचायत को सर्च करते हैं, तो आपको अपनी ग्राम पंचायत की सारी डिटेल्स दिखाईदेगी, जहां आपको राइट साइड में View Paln का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आपको इसके नीचे पंचायत के नाम के सामने जो नीले रंग में व्यू लिखा है, इस पर क्लिक करना है।
जरूर पढे: YouTube Par Subscribe Kaise Badhaye 2022
Step-10 ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया यहां देखें
View Plan पर क्लिक करने के बाद आप अपनी ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया, लिस्ट में देख पाएंगे इसमें आपको अलग-अलग पांच सेक्शन दिखाई देंगे, इन पांचों सेक्शन में आपको आपकी ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया और यहां पैसा कहां पर खर्च हुआ, इस से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी गई है। इसके अलावा आप ऊपर लाल बटन पर क्लिक करके ग्राम पंचायत में आने वाली रकम और उससे जुड़ी सारी जानकारी का पीडीएफ (PDF) भी डाउनलोड कर सकते हैं।
अपनी ग्राम पंचायत की सम्पूर्ण जानकारी देखने के लिए आपको पांच सेक्शन दिए जाते हैं, आइए उन पांचों सेक्शन को संक्षेप में समझते हैं-
Section 1: Plan Summary- इस प्लान के अंदर आपको अपनी ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया, इसकी संपूर्ण जानकारी मिलेगी, यहां पर आपको आपकी ग्राम पंचायत में टोटल कितना पैसा मिला और कितना खर्च हो चुका है, उसकी सारी जानकारी देखने को मिलेगी।
Section 2: Sectoral View- इस प्लेन केअंतर्गत आपको आपकी ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया था, वहां पैसा किस- किस सेक्टर में खर्च हुआ, उसकी सारी जानकारी मिलती है। (जैसे- Water conservation, Road Construction, Sanitation Etc.)
Section 3: Scheme View- इस प्लान के अंदर आपकी ग्राम पंचायत को जो पैसा मिला है, वहां किस स्कीम और फंड के तहत मिला है, इसकी सारी जानकारी मिलती है।
Section 4: Priority Wise Activity Details- इस सेक्शन के अंदर आपको आपकी ग्राम पंचायत में जो भी काम हुआ है, जैसे सड़क निर्माण, पुल निर्माण, पानी टंकी निर्माण आदि की सारी जानकारी सटीक तोर पर मिलती है। इसमें आपको खर्च होने वाले सभी पैसों का हिसाब मिल जाएगा।
Section 5: Attached File- इस सेक्शन में आपको एक फाइल देखने को मिलती है। जिसमें आपकी ग्राम पंचायत के द्वारा ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया। उस पैसे को कहां-कहां कार्य किया गया, कि सारी जानकारी होती है। यहां आपके गांव के सरपंच की ग्राम पंचायत के सभी पंचों के साइन और अंगूठे होते हैं। आप इस फाइल को डाउनलोड करके सारी जानकारी देख सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद है, आपको ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें के सारे स्टेप समझ में आ गए होंगे। आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन की मदद से अपने ग्राम पंचायत का पैसा और वहां कहां-कहां खर्चा किया गया, सारी डिटेल्स आसानी से निकाल सकते हैं।
जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye 2022
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर FAQs:
उत्तर:- जी हां, प्ले स्टोर पर आपको eGramSwaraj एप मिल जाएगी, जिसकी मदद से आप अपने ग्राम पंचायत की सारी जानकारी ले सकते हैं।
उत्तर:- "https://egramswaraj.gov.in/" की मदद से आप अपने ग्राम पंचायत में आने वाले पैसे और उसके खर्चे की सारी जानकारी आसानी से निकाल सकते हैं।
उत्तर:- ग्राम पंचायत में सरपंच की शिकायत करने के 2 तरीके हैं-
1. ऑनलाइन- 181 पर कॉल करें या संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।
2. ऑफलाइन- लिखित में उपखंड अधिकारी या जिला कलेक्टर को लिखें।
जरूर पढे: Honeygain Se Paise Kaise Kamaye 2021
हमने क्या सीखा
इस लेख के माध्यम से हमने ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें? के बारे में जाना। उम्मीद है, आपको इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी समझ में आ गई होगी। दोस्तों भारत सरकार की तरफ से यहां पोर्टल बनाकर एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया गया है, इसकी मदद से हम अपने ग्राम पंचायत में आने वाले पैसे की सारी जानकारी व पैसा कहां -कहां खर्च किया गया, आदि देख सकते हैं।
जिसकी सहायता से हम जान सकते हैं, कि हमारी ग्राम पंचायत में यहां काम असल में हुआ है या नहीं। उम्मीद है, आपको जानकारी अच्छी लगी होगी, यदि हां तो उसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें, और अगर आप को इस से जुड़ा कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।
जरूर पढे: Dhani App se Paise Kaise Kamaye
टिप्पणियाँ(0)