नमस्कार दोस्तो आपका हमारी website में स्वागत है, आशा करता हूँ की आप सब ठीक ठाक होंगे, और आपको मेरी पोस्ट भी काफी पसंद आ रही होगी। दोस्तो मै आपके लिए यही कोशिश करता हूँ, की जो भी पोस्ट लेकर आऊ वो आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो, और उसको पढ़ कर आपको कुछ नया जानने मिले। दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की Google Chrome क्या है(Google Chrome kya hai) और यह किस तरह काम करता है, और इसको कब शुरू किया गया।
हम सभी लैपटाप, कम्प्युटर और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है। और जब हम अपना लैपटाप और कम्प्युटर Open करते है, तो हमारे लैपटाप के Desktop की स्क्रीन पर Chrome browser दिखाई देता है, यह browser गूगल अपना खुद का ब्राउज़र है। और बहुत ही ज्यादा फेम्स और बहुत अच्छा चलने वाला ब्राउज़र है। Google Chrome एक ऐसा जिसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते है, पर इसके बारे पूरी जानकारी किसी को नहीं है, जिससे वह इसके सभी फीचर्स को जान कर इसका सही से उपयोग कर सके।
गूगल ने जब इस ब्राउज़र को बनाया था तब उनसे इसी कुछ ब्राउज़र कैसे Mozilla, Safari आदि इनके जैसे डिजाइन तो नहीं किया पर इसको इनके जैसा मिलता जुलता बना दिया ताकि Google chrome के साथ इन सभी ब्राउज़र का भी उपयोग हो सके, Chrome का सबसे ज्यादा Use किए जाने के पीछे इसका सबसे बड़ा कारण तो यह है, की जब इस ब्राउज़र को बनाया गया था तब इसको बिल्कुल की Simple Design के साथ तैयार किया गया था, इसके Simple Design के कारण ही यह लोगो को काफी पसंद आया है, और इसका उपयोग बहुत ही ज्यादा होने लगा है, लेकिन इसके सबसे ज्यादा लोगो को पसंद आने का कारण यह है, की यह दिखने में तो बिल्कुल ही Simple सा है, पर इसके अंदर बहुत सारे Feature है, जिसके कारण यह लोगो को काफी पसंद आता है।
यह भी पढे?
आईबीपीएस पीओ कैसे बने। How to Prepare for IBPS PO
Best 3 Smart Band Under 1000 Rupees in 2021
Best Realme SmartPhone under 10000 Price in 2021
Google Chrome के सबसे ज्यादा Popular होने के पीछे Google का सबसे ज्यादा योगदान है, क्योकि यह गूगल के खुद का ब्राउज़र है, गूगल यह चेक करता रहता है, की अब User को क्या पसंद है, और क्या नहीं, जब भी Google को ऐसा लगता है, की इसमे थोड़ा बहुत बदलाव करने वाला है, तो google इसमे समय समय पर बदलाव कर देता है, और Chrome का एक नया Feature लोगो के सामने आ जाता है, जिससे User ज्यादा पसंद करते है, और उपयोग भी ज्यादा करते है।
Google Chrome के इन सभी Feature को देखते हुए मुझे आज ऐसा लगा की मै आप सब को इसके बारे कुछ नयी जानकारी दु जिसका आपको अभी तक पता नहीं, और आप इस पोस्ट को पढ़ उन सभी जानकारीयो का उपयोग करके Chrome का अच्छे से उपयोग कर सके। देरी ना करते हुए चलिए शूरु करते है, हमारी आज की यह पोस्ट Google Chrome क्या है। (Google Chrome kya hai)
Table of Contents
गूगल क्रोम क्या है?What is Google Chrome
गूगल क्रोम हम सभी user के लिए एक free सर्विस है, हम सभी इसका जब चाहे जहां चाहे उपयोग कर सकते है। गूगल ने जब इस क्रोम को Publish किया था तो इसका अर्थ था, की इसे सिर्फ Office के काम करने में इसका उपयोग किया जाएगा, लेकिन बाद में कुछ ऐसी Condition आई की इसे सभी के Use के लिए Market में उतार दिया था। Google Chrome की शुरुआत सबसे पहले 11 December 2008 में की गई थी।
जब इसे play Store में Publish किया गया था, तब इसमे Feature थे, Google Account, tabbed browsing, automatic translation, web page, Spell check इसके साथ इसमे कुछ और feature फीचर्स है, जिसका उपयोग हम डेलि करते है, और उनका नाम भी हमे याद होगा, अगर आपको नाम याद नहीं है, तो मै आपको बता देता हूँ, search bar और address bar यह दोनों गूगल में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण parts है, और इसे साधारण भाषा में, Omnibox कहते है।
Chrome में एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है, जो Google Chrome को javascript engine को publish करता है, और इस javascript के कारण ही Chrome अपनी efficiency को बढ़ावा देता है, जिससे Chrome को इस्तेमाल करने वाले User को इसके अच्छे-अच्छे feature मिले और उन्हे Chrome को चलाने में ज्यादा interest आए और वह आगे भी बोले की Chrome बहुत ही अच्छा software है, आप भी इसका उपयोग करे और इसके अच्छे और नए feature का आनंद ले।
Chrome को Download कैसे करे?
Google Chrome एक ऐसा ब्राउज़र है, जो अब सभी लोगो की पसंद है, और सबसे बड़ी बात तो यह है, की इसकी Downloading बिल्कुल फ्री है, आप इसे कभी और कही भी Download कर सकते है। दूसरी सबसे बड़ी बात यह है, की यह बिल्कुल lightweight browser है, आप इसे सभी Laptop Window और Os वर्जन, Android या iOS वर्जन सभी में यह free में ही Download हो जाता है।
Google Chrome को Desktop में कैसे Download करे?
Google Chrome को Download करने के लिए सबसे पहले आपको Chrome की website पर जाना होगा और वहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते है, अगर आपको chrome browser डाउनलोड करना है, तो कोई से भी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते है, अगर आपके लैपटाप या PC में कोई दूसरा browser नहीं है तो आप Operating System में पहले से install की गई Browser जैसे Internet Explorer का इस्तेमाल करके आप अपने लैपटाप में Chrome को डाउनलोड कर सकते है।
इसके लिए आपको Internet Explorer की Search Bar में जाना होगा और वहाँ जाकर आपको सबसे सर्च करना होगा Google Chrome Download तो आपके सामने काम से काम 5-6 Option खुल कर सामने आ जाएंगे आप उनमे से चेक कर ले की Google का सही और अच्छे वाला Software कोनसा है, फिर आप उस पर click करके आप उसे Open करे और Download पर Click करके उसे Download कर ले।
जैसे ही थोड़ी देर आपका Software Download हो जाता है, तो आप उसे Open करे और उस पर Double Click करे और फिर आपके सामने एक window Open हो जाएगी, उसमे लिखा होगा Run या Cancel तो आप Run पर Click कर दे और आगे बढ़े। क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ tram end Condition आएगी आप उसे Accept कर ले और आगे बढ़े, उसके बाद आपके सामने एक और new window open हो जाएगी जिसमे आपके सामने एक Option होगा उसमे install लिखा होगा तो आप उस पर click करके Chrome को install कर ले।
sign in करे, Chrome में.
जब आपके पास Chrome install होकर Open हो जाए तो आप अब इसमे sign करे। जैसे ही आप Chrome को Open करेंगे तो आपके सामने एक बिल्कुल New Window open होगा, उसमे आपको एक Option दिखाई देगा, जिसमे आपको अपना Gmail Account और Password डाल कर sign कर ले। sign करने के बाद आपके सामने new window में search Bar दिखाई देगा। अब आप इसमे जो भी कुछ type करके open करेंगे और अपना काम करने के बाद उसे हटा देंग। जब कभी भी आपको उसी Same site को Open करना है, तो आप इसे Bookmark और History में जानकर दुबारा Open कर सकते है।
Chrome को Offline Installer से कैसे Download करे?
वैसे तो मैने आपको उपर बता ही दिया है की आप internet का उपयोग करके आप Chrome को कैसे Download कर सकते है। अगर किसी अन्य हालत जैसे की जिस समय आपके पास इंटरनेट न हो या इंटरनेट का सर्वर बहुत ही कम हो और आपको Chrome को Download करना जरूरी है, तो आप Computer के अंदर Offline Installer का उपयोग करके आप बिना इंटरनेट का इस्तेमाल करके Chrome को Download कर सकते है।
Chrome को Offline Download करने के लिए आप किसी भी Browser में Search करे Chrome Offline Installer और Search करने के बाद आपके सामने जो पहला लिंक Open होकर आएगा आप उसे Follow करे, पहला जो link आपके सामने Open होकर आएगा उसका नाम होगा Chrome Support Site, इस लिंक पर Click करने के बाद आपको Offline Installer का Option दिखाई देगा आप उस पर Click करके बिना Internet के सहारे Chrome को Download करने में सक्षम होंगे।
- जब आप उस Page पर Click करेंगे तो आपके सामने सिर्फ एक ही Option दिखाई देगा आप उस पर Click करके आपने कम्प्युटर या लैपटाप में फ्री में Chrome को Download कर सकते है।
- जब आपका Chrome Download हो जाता है, तो आप बाद में उस Download हुए Chrome को दूसरे किसी भी Computer में ले जाकर Run file पर Click करके उसमे Install कर सकते है, और उसका उपयोग कर सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट क्रोम क्या है(google Chrome kya hai) कैसे लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए, अगर आपको इस पोस्ट में किसी भी तरह की कोई कमी नजर आती है तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से बता सकते है, मै इस कमी को पूरा करने की कोशिश करुगा ताकि आगे पढ़ने वाले हमारे रीडर को यह कमी नजर ना आए।
दोस्तो आज की हमारी यह post google chrome kya hai आपको पसंद आती है, तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो और परिवार जानो के साथ Social Media पर शेयर जरूर करे, ताकि उनको को यह जानकारी पढ़ने को मिले, और उन्हे भी क्रोम के बारे कुछ नया सीखने को मिले। जय जवान जय भारत
टिप्पणियाँ(0)