Kisan Credit Card दे रहा बिना ब्याज पर लोन, नमस्कार दोस्ती आपका हमारे Blog में स्वागत है। दोस्ती आज हम आपको एक सरकारी योजना पर चल रही योजना Kisan Credit Card के बरे में बताने वाले है। आज की हमारी इस पोस्त में हम आपको Kisan Credit Card दे रहा बिना ब्याज पर लोन इसके बारे में बताने वाले है।
KisanCredit Card योजना सभी किसानो के लिए चलाईं गई योजना है, इसमें सभी किसान अपना कार्ड बनवा कर सरकारी बेंक से अप्नी ज़रूरत के हिसाब से पैसा ले सकता है ओर 5 साल के बाद उस पैसे को वापिस जमा कर सकता है।
आज हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में सारी जानकारी देने वाले है, आप हमारी इस पोस्ट को पुरा लसट तक पढ़े।
ज़रूर पढ़ें- Kisan Samman Nidhi Yojana 2022
Kisan Credit Card दे रहा बिना ब्याज पर लोन
किसान क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर Social Media पर बहुत ही ज़्यादा मैसेज Viral हो रहे है, जिसमें किसानो को गुमराह किया जा रहा है, ओर कहा जा रहा है, की किसानो को केन्द्र सरकार बिना ब्याज पर पैसा दे रहा है।
आजकल बहुत सारे व्यक्ति ऐसे है, जो Social Media पर लोगों को गुमराह ही गुमराह कर रहे है। आजकल ज़्यादा फ़र्ज़ी काम सरकारी योजना को लेकर हो रहे है। क्योंकि सरकारी योजना की Update देख कर व्यक्ति उसी तरफ़ जाना शुरू कर देते है, आज हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड कि सचाई के बारे मे बताने वाले है।
Social Media पर कुछ ही समय पहले यह मेसेज ज़्यादा फ़ेल रहे है की 1 April 2022 से किसान क्रेडिट कार्ड से जो भी किसान पैसा लेगा उसका कोई भी ब्याज नहीं लगेगा पर यह खबर बिल्कुल ग़लत है। क्योंकि केंद्र सरकार ने अपने Official Account Twitter पर PIB ने यह ट्विट किया है, की बिना ब्याज किसी को भी कोई पैसा नहीं दे रही है।
केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है, की किसान क्रेडिट कार्ड से किसानो को दिए जाने वाली 3 लाख की राशी पर आपको 7% का ब्याज देना होगा। आप किसी की भी फ़र्ज़ी अफ़वाह पर ना जाए सरकार के Official Account ओर Update को पढ़ते रहे।
किसान क्रेडिट कार्ड मे आपको सरकार द्वारा बहुत ही कम ब्याज दर पेस मिलता है, इतनी कम ब्याज दर पर आपको किसी ओऊर जगह से या किसी दूसरी योजना मे आपको पैसा नहीं मिलता है।
सरकार द्वारा किसी भी तरह की कोई भी जानकारी नहीं दो गई है लोन को लेकर सरकार का यही दावा है, कि किसान क्रेडिट कार्ड मे बिना ब्याज एक रुपए भी नहीं दिया जाएगा। क्रेडिट कार्ड में जितना भी पैसा दिया जाएगा उसका 7% का ब्याज दर लगेगा।
टिप्पणियाँ(0)