हेलो फ्रेंड्स
एक बार फिर मै आपका हमारी Website पर स्वागत करता हूँ। आज भी हमेशा की तरह मै आपके लिए एक ऐसा Topic लाया हूँ, जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।
आज मै आपको cpu ki full form kya hoti hai के बारे मै बताने वाला हूँ। आजकल बहुत सारे काम Online होते है। ऑनलाइन काम करने के लिए Work From Home हमे Computer की आवश्यकता होती है। Computer अकेला काम नहीं कर सकता इसे चलाने के लिए हमे CPU की आवश्यकता होती है। Computer एक अकेली मशीन नहीं है जो खुद अकेल काम कर सके। यह बहुत सारे उपकरणो से मिलकर कम करता है, इन्ही उपकरणो मे से एक है CPU
अब आप सभी सोच रहे होंगे की यह CPU क्या है, और इसका क्या कम है। CPU के बिना Computer क्यो अधूरा है। आइए आपके इन सभी सवालो का जवाब आज हम आपको इस Post के माध्यम से देंगे। आप इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक और ध्यान से पढे, ताकि आपको सारी जानकारी विस्तार से पता चले।
- CPU का पूरा नाम क्या है? CPU कि full from
- CPU क्या होता है?
- CPU के क्या-क्या Parts है?
- CPU कैसे कम करता है?
तो चलिए दोस्तो इस सभी प्रश्नों का उतर आपको यहा वोईस्टर से मिलेगा।
OTP की Full Form क्या है ओटीपी के बारे में जानिए
Table of Contents
CPU का पूरा नाम क्या है, cpu ki full form kya hoti hai
CPU का पूरा नाम यां CPU Full Form Control processing Unit है। अगर CPU का नाम हिन्दी में देखा जाए तो “केंद्रीय प्रक्रमन एकक” होता है।
CPU क्या होता है
यह एक छोटा सा Piece का Hardware होता है। जो की Computer Program के सभी Instructions को process करता है। यह Computer System के सभी important tasks जैसे की Arithmetical Logical और input/output operation को Handle करता है। CPU को Computer दिमाक (Brain) कहते है, क्यूकी सभी Instruction चाहे वो कितना भी Simple क्यूं न हो, किसी को CPU के माध्यम से ही जाना जाता है। उदाहरण के लिए यदि हम A लिखते है तो भी Screen मे दिखाई देता है। यह जो लिखा हुआ A है वो हमे सिर्फ CPU के कारण ही दिखाई देता है। इसी कारण से ही CPU को Computer का दिमाक कहा जाता है, और Control Processer Unit के नाम से जाना जाता है। और इसे Short मे Processer भी कहा जाता है।
CPU को बहुत से नामो से जाना जाता है जैसे- Processer, Central processer, microprocessor, कम्प्युटर का दिमाक आदि नमो से जाना जाता है। यह अपने Software और Hardware से जो भी Instructions Receive करता है, चाहे वो जितना भी छोटा क्यूँ न हो उसे ये process करता है, इसलिए Computer का यह बहुत ही Major हिस्सा है।
CPU के क्या-क्या कार्य है
चलिए दोस्तो आपको आगे CPU के कार्यो के बारे में बताते है, जो इस प्रकार है-
CPU को Computer का दिमाक (Brain) माना जाता है।
CPU सभी प्रकार के Data Processing Operation करता है।
ये Data intermediate result और instructions को Store करता है।
यह Computer के सभी Parts Control करता है।
CPU कैसे कम करता है
हमारा यह जानना भी आवश्यक है की CPU कैसे काम करता है। हमने अभी तक यह जाना है की CPU क्या-क्या काम करता है।
CPU instruction को receive करता है। CPU को भी पता होना चाहिए की कोनसा instruction next आ रहा है। और current instruction address को program counter के द्वारा रखा जाता है। इसके बाद program counter और instruction को instruction register में place किया जाता है, इसके बाद PC lengthको बढ़ाया जाता है। जिससे उसे reference किया जा सके, next instruction’s address पर।
एक बार instruction को fetch और store का लिया गया IR में, फिर CPU उस instruction को pass कर देती है। एक ऐसी Circuit में जिसे की instruction decoder कहते है, ये फिर उस instruction को convert करती है। sighed जो की बाद में pass किया जाता है। दूसरे CPU के parts के द्वारा आगे के action के लिए।
decoder, instruction को CPU के relevant parts भेजा जाता है। Complete होने के लिए, फिर results को अक्सर Write किया जाता है। CPU register में, जहां पर उन्हे reference किया जा सकता है। later instructions के द्वारा यहाँ आप इन्हे अपने calculator के memory function के तरह समझ सकते है।
जरूर पढे:ballebaazi fantasy cricket app kya hai
CPU के parts की जानकारी
अब हम यहाँ CPU के हिस्से अर्थात Communes क्या क्या है, इनके बारे में जानेंगे। CPU के मुख्य तीन Components होते है।
- memory या Storage Unit
- Control Unit
- ALU (Arithmetic logic Unit)
– Memory या Storage Unit-
ये Unit system के instructions Data और intermediate result को store करते है। ये unit दूसरे सभी Units की information भी प्रदान करता है और पड़ने पर इसे internal storage unit या main memory या primary storage या Random Access memory(RAM) भी कहा जाता है।
जरूर पढे:mpl fantasy cricket app kya hai,
– Control Unit-
ये Unit Computer के सभी Parts के Opretions को Control करती है। लेकिन ये कोई actual Data processing operation नही करती है।
ALU (Arithmetic logic Unit)-
इस Unit में दो parts होते है जो इस प्रकार है-
1. Arithmetic section
2. Logic Section
– Arithmetic section
इस arithmetic Section का Function है की ये सभी Arithmetic operation जैसे की addition Subtraction, multiplication, Division को perform करती है।
जरूर पढे:यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए
– Logic Section-
इस Logic section का मुख्य Function है, वो ये की ये सभी logic Operation जैसे Comparing, matching selecting आदि को perform करती है। यह cpu का मुख्य पार्ट भी समझा जाता है।
निष्कर्ष-
आपको आज मेरी इस Post में आपको CPU के बारे में सीखने को मिला की CPU क्या है cpu ki full form kya hoti hai, CPU क्या काम आता है, CPU के क्या क्या part है। दोस्तो यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको किसी भी तरह की कोई भी समाया आती है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है, आपकी समस्या का समाधान आपको जरूर करके देंगे।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट cpu ki full form kya hoti hai अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर शेयर करे, ताकि उनको भी यह जानकारी पढ़ें को मिले और उन्हे भी cpu के बारे मे सारी जानकारी पता चले। जय हिन्द जय भारत
Thanks for The Great Content Sir.I will also share with my friends & once again Thanks a lot.
CPU FULL DETAILS
आपको हमारा आर्टिक्ल पसंद आया इसके लिए आपका बहुत बहुत आभार