Best Redmi Mobile under 10000 नमस्कार दोस्तो नया साल 2021 आ गया है और नयें साल को हर कोई नया फोन खरीदना चाहता है। आजकल भारत के अंदर रेडमी कंपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर मोबाइल फोन विक्रेता कंपनी बन चुकी है। इस कंपनी के मोबाइल काफी ज्यादा सस्ते और अच्छी क्वालिटी में होते है जो यूजर को पसंद आते है। अगर आप भी नयें साल 2021 में अपने घर रेडमी का फोन लाने की सोच रहे है और आपका बजट 10 हजार रुपए है तो आज के इस आर्टिक्ल में हम आपके रेडमी के 3 सबसे बेस्ट मोबाइल फोन के बारे में बताने वाले है जो 10 हजार की कीमत में आपको सबसे ज्यादा फीचर और Specification के साथ मिलते है।
जरूर पढे: Photo Edit Karne Wala App Download
Best Redmi Mobile under 10000
- Redmi 9 Prime
- Redmi 9A
- Redmi 9
Redmi 9 Prime –
रेडमी का 10 हजार की कीमत में 2021 में सबसे अच्छा मोबाइल Redmi 9 Prime से ज्यादा कोई हो ही नहीं सकता है। इस मोबाइल के अंदर आपको 4 जीबी की एक बड़ी रेम मिलती है और 64 जीबी की रॉम मिलती है। 4 जीबी की बड़ी रेम और 64 जीबी का एक बड़ा स्पेस गेम खेलने के लिए काफी अच्छा है।
कैमरा की बात की जाए तो इस मोबाइल के 4 रियर कैमरा आपको मिलने वाले है जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है तथा बाकी तीन कैमरा 8MP, 5MP और 2MP के है। आपको अल्ट्रा वाइड, पोर्टरेट कैमरा 10 हजार की कीमत में इस रेडमी मोबाइल के अंदर मिल रहा है।

इस मोबाइल की डिस्प्ले 6.53 इंच की एक फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन की रेसोल्यूशन के बात करें तो आपको यहाँ पर 2340 x 1080 pixels resolution वाली स्क्रीन मिलती है। इसके अंदर आप दो नेनों सिम डाल सकते है साथ ही Dedicated SD Card स्लॉट भी आपको मिल जाता है।
मोबाइल की बैटरि आपको एक बार चार्ज करने के बाद दो यां 3 दिन चार्जर की तरफ देखने की बिलकुल भी जरूरत नहीं होगी। मोबाइल की बड़ी 5020 mAh की लिथियम बैटरि है साथ ही 18 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है मोबाइल। इसके साथ आपको 8 मेगा पिक्सेल का एक फ्रंट कैमरा भी मोबाइल के अंदर देखने को मिलेगा।
जरूर पढे: FM WhatsApp Download Kaise Kare
मोबाइल के अंदर एक काफी अच्छा प्रॉसेसर Mediatek Helio G80 प्रॉसेसर मिल रहा है, इस मोबाइल को आप 9999 रुपए की कीमत में Matte Black, Mint Green, Space Blue और Sunrise Flare के चार कलर वेरिएंट में खरीद सकते है।
Redmi 9A –
रेडमी 9ए मोबाइल भी 2021 के अंदर रेडमी के सबसे अच्छे मोबाइल की लिस्ट में शामिल है इस मोबाइल की कीमत सिर्फ 7499 रुपए है परंतु इसके काफी अच्छे फीचर आपको देखने को मिलने वाले है। इस मोबाइल के अंदर आपको 3 जीबी की रेम और 32 जीबी की बड़ी रॉम मिलने वाली है। इसमें आप एक्सटेरनेल 512 जीबी तक मेमोरी को बड़ा सकते है। यह मोबाइल भी 2 नेनों सिम को सपोर्ट करता है साथ ही एक एसडी कार्ड के लिए आपको अलग से स्लॉट मिलने वाला है।
इसके अंदर आपको पिछला कैमरा 13MP rear camera with AI portrait, AI scene recognition, HDR, pro mode फीचर के साथ मिलेगा तथा एक सेलफ़ी कैमरा 5 मैगा पिक्सेल का मिलता है। मोबाइल की 5000 mAh की एक बड़ी बैटरि मिलती है जो एक बार चार्ज करने के बाद आराम से 2 से 3 दिन निकाल सकती है।
जरूर पढे: Phonepe se Light Bill Kaise Bhare
यह मोबाइल Android v10 Operating सिस्टम के साथ आपको एक 2.0GHz clock speed Mediatek Helio G25 octa core processor के साथ में मिलता है साथ ही इस मोबाइल की भी 6.53 इंच की बड़ी एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है इसकी स्क्रीन रेसोल्यूशन 1600x700 पीक्सेल्स है। इस मोबाइल को आप दो कलर वेरिएंट Midnight Black और Sea Blue में खरीद सकते है।
Redmi 9 –
अगर आप अचकी कैमरा क्वालिटी वाला फोन 1000 की कीमत में खरीदना चाहते है तो Redmi 9 आपके लिए 4 कैमरा के साथ बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाला मोबाइल फोन है। इसमें आपको 4 जीबी की रेम और 128 जीबी की बड़ी रॉम मिलने वाली है। इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से सारे एप इन्स्टाल करके इस्तेमाल कर सकते है।
इस मोबाइल में आपको 13 MP + 2MP का AI Portrate HDR बैक कैमरा तो मिलता ही है वहीं 5 मेगा पिक्सेल का एक सेलफ़ी कैमरा भी आपको मिलेगा। इस मोबाइल के स्क्रीन भी 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है। इसके अंदर आपको 2.3GHz clock speed Mediatek Helio G35 octa core processor मिलता है जो आपके मोबाइल की परफॉर्मेंस के लिए ठीक ठाक है।
जरूर पढे: yo whatsapp क्या है । yo whatsapp download kaise kare
Redmi Mobile under 10000
मोबाइल की 5000 mAh की बड़ी बैटरि आती है जो इसे 2 दिन तक फुल चार्ज करने के बाद चला सकती है। इसके अलावा आपको इसमें बैक साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है। इस मोबिल को आप 9999 रुपए में 3 कलर वेरिएंट Carbon Black, Sky Blue, Sporty Orage में खरीद सकते है। इसका Sporty Orange कलर देखने में काफी युनीक लगता है आप इस कलर को भी चाहे तो खरीद सकते है।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल में हमने आपको 2021 के शुरूआत में रेडमी के 3 सबसे अच्छे मोबाइल फोन के बारे में बताया है। ये मोबाइल आपको 10 हजार की किमत के अंदर अच्छी बैटरि, स्पेशल फीचर, सुपर फास्ट परफॉर्मेंस और बेस्ट कैमरा क्वालिटी में मिलते है। अगर आपकी भी बजट 10 हजारा रुपए के अंदर है तो आप इनमें से किसी भी मोबाइल फोन को अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते है। इन तीनों मोबाइल की बैटरि 5000 mAh से ज्यादा है जो आपको एक बार चार्ज करने के बाद 50 घंटे से भी ज्यादा बैटरि बैकअप देगी।
टिप्पणियाँ(0)