Bank account se aadhar link kaise kare, नमस्कार दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है, दोस्तो आज हम आपके लिए एक और शानदार पोस्ट लेकर आए है, आज की पोस्ट में हम बात करने वाले है, की आप अपके आधार कार्ड को बैंक में देना कितना जरूरी है, अगर आप अपना आधार कार्ड अपने Bank Account में नहीं देते है, तो आपको अपने अकाउंट में किन-किन सुविधाओ का फाइदा नहीं मिलता है, तो हम आपको यही सारी जानकारी देने के लिए इस पोस्ट में आपको बताने वाले है, की आप Bank account se aadhar link kaise kare।
अगर आपने अपना बैंक अकाउंट बहुत ज्यादा पुराना Open किया है, और आपको नहीं पता है, की आपके Bank Account में आधार कार्ड लिंक है, या नहीं है, तो इसके लिए आप Online भी Check कर सकते है। इसके लिए हम आपको एक वैबसाइट के बारे में जानकारी देने वाले है।
अगर आपका आधार कार्ड बैंक में नहीं है, तो आप उसमे अपना खुद का ही पैसा जमा करवा सकते है, पर आपको आपके उस Account में कोई सरकारी सुविधा नहीं मिलती है, यानि की आपको सरकार के द्वारा आने वाला पैसा आपके उस अकाउंट में नहीं आएगा। जब तक आपका आधार कार्ड आप अपने बैंक खाते के साथ जोड़ेंगे नहीं।
जब आप अपना आधार कार्ड बैंक के साथ लिंक करवाना चाहते है, तो आपके मन में यही ख्याल आता है,की आधार कार्ड लिंक करवाने का प्रोसैस बहुत ही ज्यादा लंबा होता है, पर ऐसा बिल्कुल नहीं है, आपको अपना आधार कार्ड लिंक करवाने में सिर्फ 5 से 10 मिनट का ही समय लगता है।
आज की हमारी यह पोस्ट Bank account se aadhar link kaise kare में हम आपको सारी जानकारी विस्तार से देने वाले है, आप हमारी इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक और ध्यान से पढे, ताकि आपको सारी जानकारी विस्तार से पता चल सके। आपको अपना आधार कार्ड लिंक करने में कोई भी समस्या न हो।
जरूर पढे: Instagram reels Se Paise Kaise Kamaye 2022
Bank Account Se Aadhar Link Kaise Kare
अगर आपका आधार कार्ड आपके Bank Account में Link नहीं है, तो आप आसानी से कुछ ही मिनटो में अपना आधार अपने बैंक अकाउंट में जोड़ सकते है। आप अपना आधार कार्ड Bank में जाकर भी जोड़ सकते है, और अपने घर से ऑनलाइन भी जोड़ सकते है। इसके लिए हम आपको कुछ Step बताने वाले है, आप उन्हे फॉलो करे।
- App के माध्यम से
- एटीएम के माध्यम से
- एसएमएस करके
- वैबसाइट के जरिये
- बैंक जाकर (ऑफलाइन)
Website से आधार कार्ड नंबर बैंक से लिंक कैसे करे-
आप घर बैठे बैंक की Official Website पर जाकर बहुत ही आसानी से अपना आधार नंबर डालकर अपने बैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक कर सकते है।
अब हम आपको नीचे वैबसाइट के माध्यम से यह बताने वाले है, की आप किस तरह से बैंक में आधार लिंक कर सकते है, हम आपको SBI Bank की website पर आधार लिंक करने के बारे में बताने वाले है, आप इन सभी स्टेप को आसानी से समझ कर दूसरे बैंक में भी अपना आधार कार्ड आसानी से जोड़ सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में SBI की Official Website पर जाना होता है, अगर आपको website का पता नहीं है, तो आप यहा पर क्लिक करे।
- Website Open हो जाने के बाद आपको इसमे अपनी Net Banking ID से Login करना होता है।
- जब आप इसमे Login कर लेते है, तो उसके बाद आपको इसमे Aadhar linking/e-service/Update aadhar का एक Option दिखाई देता है, आपको उस पर Click करना है।
- जब आप आधार वाले Option Click कर देते है, तो उसके बाद आपके सामने के नया Page आ जाता है, आपको उसमे अपना Account Number डालना है, और Security captcha दिया होगा, उसे फार देना है।
- Security captcha भरने के बाद आगे के Option में आपको आधार कार्ड नंबर डालने का Option दिया होगा, आपको अपना आधार नंबर डालकर Save कर देना है।
- आधार नंबर Save करने के बाद आपके आधार Update की Request Bank में पहुंच जाएंगी, आपको कुछ दिनो के बाद आधार Card Link हो जाने का मैसेज आ जाएगा।
इस तरह अप बहुत ही आसानी से Bank की Official Website पर जाकर अपना आधार कार्ड नंबर Link कर सकते है। बहुत ही आसान Step में।
जरूर पढे: Instagram Par Follower Badhane Wala App
App से बैंक अकाउंट में आधार कैसे जोड़े
सभी बैंक का अपना एक Official App होता है, इस App में आपको सारी चिजे जैसे की पैसा भेजना Statement निकालना आदायी सभी तरह की सुविधा होती है। बैंक के App को अपने फोन में Install करके आप बिना बैंक जाए अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
अजकल सभी बैंको ने जरूरी कर दिया है, Bank Account में आधार कार्ड, तो आप आसानी से इन App की मदद से घर से ही अपने Bank Account में अपना आधार कार्ड जोड़ सकते है।
- सबसे पहले आपको Android या iOS फोन के अपने Bank का Official App Download करना होता है,
- App Download करने के बाद आपको अपने Mobile Number से Login करना है, Mobile Number वही हो जो आपने पहले अपने Bank Account में दे रखा है।
- App में Login करने के बाद आपके सामने App का Dashboard खुल जाएगा, आपको वहाँ पर Update Aadhar Card का Option मिल जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- Aadhar Update पर क्लिक करने के बाद आपको इसमे अपना आधार नंबर डालकर conform कर देना है।
- आधार नंबर डालकर Update करने के बाद आपको कुछ समय के बाद आपको मेसेज आ जाएगा, की आपका आधार Update हो गया है।
इस तरह आप Bank की App की मदद से आसानी से अपना आधार कार्ड नंबर Update कर सकते है।
SMS के जरिये बैंक अकाउंट से आधार नंबर रजिस्टर कैसे करें
आप अपना आधार कार्ड नंबर अपने बैंक के साथ लिंक करने के लिए Text मेसेज का भी इस्तेमाल कर सकते है, Text मेसेज से आधार नंबर लिंक करने के लिए आपको एक अच्छे फॉर्मेट में मेसेज भेजना होता है, और साथ आपको उसी नंबर से मेसेज भेजना है, जो आपके Bank Account में पहले से दिया हुआ है।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में मेसेज को खोलना है, जहां पर आपको मेसेज Type करना है।
- टेक्स्ट मेसेज फॉर्मेट खोलने के बाद आपको UID <Space>Aadhaar Number<Space>Bank account number डालना है, और उसके बाद आपको 567676 पर भेज देना है।
- जब आपका आधार नंबर Verify होगा, उसी समय आपके पास मेसेज आ जाएगा।
आप उन सिम्पल स्टेप को फॉलो करके आसानी से Text मेसेज के जरिए अपना आधार नंबर Verify कर सकते है।
बैंक जाकर आधार नंबर से बैंक अकाउंट लिंक कैसे करवाए
दोस्तो अगर आपको अपना आधार नंबर ऑनलाइन Link करने में कोई समस्या आती है, तो आप सीधा अपने बैंक में जाकर भी अपना आधार कार्ड लिंक करवा सकते है।
बैंक से आधार कार्ड लिंक करने के लिए बैंक वाले आपको एक Form देंगे आपको उस Form को पूरा करना होता है, उसके आपको अपना अकाउंट नंबर, बैंक बैलेन्स और आधार नंबर डालकर आपको अपने आधार कार्ड की एक फोटो उसके साथ लगानी होती है।
Form को पूरा भर कर आपको बैंक मैनेजर को जमा करवा देना है। उसके बाद आपका 1-2 दिन में आपका आधार नंबर आपके अकाउंट के साथ लिंक हो जाएगा।
निष्कर्ष
आज की हमारी यह पोस्ट Bank account se aadhar link kaise kare इसमे हमने आपको सारी जानकारी विस्तार से बताई है, आशा है, की आपको यह जानकारी पढ़ने के बाद आफ्ना आधार कार्ड नंबर लिंक करने में किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं आएगी। आप आसानी से कुछ ही मिनटो में अपना आधार नंबर लिंक कर सकते है।
अगर आपको हमारी पोस्ट पढ़ने के बाद किसी भी तरह की कोई भी समस्या आती है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपकी इस समस्या को जल्दी ही दूर करेंगे।
आज की हमारी यह पोस्ट Bank account se aadhar link kaise kare पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को Social Media Acount पर Share करे, ताकि यह जानकारी आगे किसी और को भी पढ़ने को मिले।
जरूर पढे: IPL Live Kaise Dekhe 2022
टिप्पणियाँ(0)